1. एक बार सोनू की बीबी किडनैप हो गयी
किडनैपर – सुन, अगर आज रात तक पैसे न पहुचाये, तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे!
सोनू चुप रहा..
अगले दिन फिर से किडनैपर का फोन आया – अगर आज रात तक पैसे न दिए,
तो तुम्हारी बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके चील-कौवों को खिला देंगे!
सोनू चुप रहा…
फिर से अगले दिन किडनैपर का फोन आया- अगर आज रात तक पैसे न दिए तो,
तुम्हारी बीवी तुम्हें सही सलामत लौटा दूंगा .
सोनू को गुस्सा आया और बोला – डराता किसको है?
2. सोनू – अबे, यार तेरी पत्नी क्यों भाग गई?
मोनु -पता नहीं यार! मैं तो बस बाथरूम में गया और वो भाग गई.
सोनू – ऐसा लगता है की मौके के लिए बेचारी सालों से इंतजार कर रही थी।