1.
स्कूल में आग लग गई।
सब बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं जाना पड़ेगा पर मोनू उदास था।
मास्टर जी : मोनू, तुम दुखी क्यों हो ?
मोनू : सर आप जिन्दा कैसे बच गए ?
2.
बॉस : ये कैसी ड्रेस पहनी हो,
आधा बॉडी दिख रहा है !
लड़की : सर इतनी काम सैलरी में तो बस ऐसे ही छोटे
छोटे कपडे आते हैं ।
बॉस (मेनेजर से) : इसको 3 महीने तक सैलरी मत देना !
3.
भोलू (पड़ोसी के घर जाकर) : पिताजी ने थोड़ी देर के लिए आपका छाता मंगवाया है।
पड़ोसी : हां-हां, क्यों नहीं और कुछ कह रहे थे तुम्हारे पापा ?
भोलू : हां, वो कह रहे थे कि अगर वह खरुष कमबख्त न दे तो शर्मा अंकल के यहां से ले आना !
4.
महेश : यार तूने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाएं हैं ?
सुरेश : नाई के पास 4 रुपये छुट्टे नही थे, तो मैं बोला 4 रुपये के और बाल काट दे !
5.
सोनू पहली बार हवाई जहाज में बैठा ।
जैसे ही हवाई जहाज का अगला टायर ऊपर उठा…!
सोनू (पायलट को मारते हुए) : मैं पहले से ही इतना डरा हुआ हूं और तू साले स्टंट मार रहा है।