1.सोनू किसी लड़की को भूलने की कोसिस कुछ इस तरह कर रहा है
सोनू अपने दोस्त मोनु से : यार, तू इतना रो क्यों रहा है।
मोनू : मैं जिस लड़की को भूलने की कोसिस कर रहा हूँ,
उसका नाम ही याद नही आ रहा है।
2. सोनू – अबे यार आज अचानक पार्टी किस खुशी में?
मोनू – मेरा स्कूटर खो गया है.
सोनू – तो पार्टी की क्या बात है?
मोनू -शुक्र मनाओ, मैं उस पर नहीं बैठा था!
वरना मैं भी खो जाता।